नहर में बहता मिला अधेड़ महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

धीरज कुमार संवाददाता

फतेहपुर सीकरी। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र अंतर्गत मंडी गुड़ होते हुए जाजऊ की ओर जाने वाली नहर में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एक अधेड़ महिला का शव नहर में बहता हुआ दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही दूरा चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को नहर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।

दूरा चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतका की उम्र लगभग 50 वर्ष प्रतीत हो रही है। मृतका के शरीर पर काले रंग का लाइनदार पजामा पाया गया है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

कोतवाली प्रभारी फतेहपुर सीकरी आनंद वीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर आगे की जांच के लिए टीम गठित की गई है। मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल