फुलवारीशरीफ, पटना | 23 दिसंबर 2025: आरपीएफ के दो जवानों की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त मो. समी उर्फ गांधी उर्फ सोनू के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया है।
यूपी पुलिस की टीम ने फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के मंसूर गली स्थित आरोपी के दो घरों पर इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि यदि आरोपी ने जल्द आत्मसमर्पण नहीं किया, तो उसके खिलाफ कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।
अगस्त 2024 में हुई थी दो आरपीएफ जवानों की हत्या
पुलिस के अनुसार, यह सनसनीखेज मामला अगस्त 2024 का है। बाड़मेर–गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में शराब तस्करों के एक गिरोह ने ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान जावेद खान और प्रमोद कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों जवानों के शवों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया था।
इस घटना से न केवल रेलवे प्रशासन बल्कि पूरे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया था।
मुठभेड़ में मारा गया था मुख्य आरोपी
इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मो. जाहिद उर्फ सानू, जो फुलवारीशरीफ के मंसूर गली का निवासी था, को सितंबर 2024 में यूपी एसटीएफ ने गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। मामले में उत्तर प्रदेश के गहमर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज है और जांच अब भी जारी है।
फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश
यूपी पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी मो. समी उर्फ गांधी उर्फ सोनू की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इश्तेहार चिपकाने और इनाम घोषित होने के बाद आरोपी पर दबाव बढ़ेगा और वह जल्द ही कानून के शिकंजे में आएगा।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK





