केजीपी पर लूट का प्रयास: ट्रक चालक पर चार बदमाशों ने किया हमला

172

सोनीपत में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर यमुना पुल के निकट ट्रक चालक पर हमला कर चार बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की। चालक के सिर, कमर व हाथों पर लोहे रॉड मारे गए। राहगीर ट्रक चालकों के आने पर बदमाश भाग गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और जानलेवा हमला करने व लूटपाट की कोशिश का केस दर्ज कर जांच शुरू की। यु पी के जिला अमेठी के गांव परसोईया निवासी राजेश ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह निजी कंपनी में सात साल से ट्रक चालक है। वह झज्जर के झाड़ली स्थित एनटीपीसी से राख (काली राखी) ट्रक में भरकर यूपी के सिकंदराबाद गया था। वह राख सिकंदराबाद में डालने के बाद बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे केजीपी पर यमुना पुल पार कर सोनीपत की सीमा में पहुंचा था। यमुना पुल से एक किलोमीटर आगे आकर उसने ट्रक रोक दिया और लघुशंका के लिए चला गया। जब वह वापस ट्रक में सवार हुआ तो चार युवक उसके साथ ही ट्रक में चढ़ गए। उन्होंने उससे पैसों की मांग करते हुए लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया। उसके सिर, कमर व हाथों पर लोहे की रॉड से वार किए गए। इसी बीच हाईवे से गुजर रहे दूसरे ट्रक चालक रुक गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। दूसरे ट्रक चालकों को देखकर चारों युवक ट्रक से उतरकर भाग गए। इसी बीच डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही कुंडली थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुंडली थाना पुलिस ने राजेश के बयान पर हत्या की कोशिश व लूट के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here