27 जुलाई को वादिनी लालमुनी देवी राणा प्रताप नगर, सुर्या चौक अपने घर से सुबह टहलने निकली थी इसी दौरान समय करीब 06:30 बजे टहलते हुये जोड़ा मंदिर के पास पहुँची थी तभी एक काला रंग के मोटरसाईकिल से दो अज्ञात अपराधकर्मी आये और इनके गले में पहने सोना के चैन को छीन कर तेजी से भाग गये। इस संबंध में चास थाना में कांड दर्ज किया गया। छीनतई की वारदात घटित होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनु०पु०पदा० सदर चास के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा इस घटना को कारित करने वाले अपराधकर्मियों के विरूद्ध त्वरीत कर्रवाई करते हुये अप्राथ0 अभियुक्त,हिरालाल सोनार उर्फ लालटु ,शहादत अंसारी उर्फ कोकवा मोहनडीह कमार कुल्ही चक, थाना पिण्ड्राजोरा को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तथा हिरा लाल सोनार के निशानदेही पर सेक्टर -6 चिन्मया स्कूल के पास से छीने गये एक सोना का चेन को बरामद किया गया, तथा शहादत अंसारी उर्फ कोकवा के पास से कांड में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है। इनलोगो के निशानदेही पर चोरी किये गये सोना खरीदने वाले बादल चन्द्र सोनार को भी गिरफ्तार किया गया। यह बातें चास थाना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम ने कहा। उन्होनें कहा की दोनो अपराधीयों का अपराधिक इतिहास है और कई मामलों में जेल जा चुके है। बताते चलें कि जिले में चोरों द्वारा लगातार चोरी,छिनतई जैसी घटना लगातार बढ़ती जा रही है वहीं चास थाना पुलिस अपराधियों को लगाम कसने की पुरी तैयारी को लेकर मन बना चुकी है। चास डीएसपी वं थाना प्रभारी के नेतृत्व में चोरों को लगाम कसने को लेकर मामले को जिस तत्परता से त्वरित उद्भेदन कर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जा रहा है यह काबिले तारीफ है बतातें चलें की कुछ दिनों पूर्व ही चोरी के मामले में पांच अपराधियों को 24 घंटा के अंदर ही गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम किया गया था यानी कहा जाए तो चास पुलिस जिस तत्परता से मामले को त्वरित उद्भेदन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है कही ना कही अपराधियों के बीच भय ब्याप्त होता जा रहा है।
अपराधिक इतिहास- शहादत अंसारी उर्फ कोकवा का पिण्ड्राजोरा थाना कांड सं0-38/19 69/20, 194/20, 201/20, 07/2020,01/2021,65/18 हिला लाल सोनार का अपराधिक इतिहास,पिण्ड्राजोरा थाना कांड सं0 41/21, चास मु०-49/22
बरामदगी : हिरा लाल सोनार के पास से 1. 07 ग्राम का सोना का चैन, सहादत अंसारी के पास से घटना में प्रयुक्त काला रंगा पल्सर मोटरसाईकिल सं0 JH09AL-2485
गिरफ्तार अभियुक्त : हिरालाल सोनार उर्फ लालदु उम्र 22 वर्ष पिता – स्व० सुधीर सोनार सा० चीतामि थाना पिण्ड्राजोरा,शहादत अंसारी उर्फ कोकवा उम्र 21 वर्ष पिता – छुटबाबु अंसारी सा० मोहनडीह कमार कुल्ही चक,थाना पिण्ड्राजोरा,बादल चन्द्र सोनार उम्र करीब 40 वर्ष पिता – गुरूपद सोनार सा० चितामि, थाना-पिण्ड्राजोरा को गिरफ्तार किया गया।
छापामारी दल के सदस्यः मो0 रूस्तम पु०नि० सह थाना प्रभारी चास,अशोक सिंह, सुबोध दास,राजकमल,अंकित पाण्डेय थाना प्रभारी पिण्ड्राजोरा, रानिश इकबाल,अनिल सिंह ,रंजन मिश्रा,लाल बाबु रजक,राजेन्द्र प्रसाद, विजय सिंह,प्रदीप घोषाल,अरविन्द कुमार, मुन्ना कुमार,विश्वजीत कुमार इत्यादि शामिल थे।