बैंक ऑफ बड़ौदा दनारा शाखा दनियावां का उद्घाटन

बैंक ऑफ बड़ौदा की दनारा शाखा, दनियावां का भव्य उद्घाटन
पटना अंचल की 319वीं एवं पटना क्षेत्र की 58वीं शाखा हुई ग्राहकों को समर्पित

दनियावां (पटना), 12 दिसंबर 2025:
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने विस्तार अभियान के तहत आज दनारा शाखा, दनियावां का विधिवत शुभारंभ किया। इस नई शाखा का उद्घाटन श्री सुब्रत कुमार स्वाईं, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, पटना अंचल द्वारा किया गया।

 उद्घाटन समारोह में रहे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित

उद्घाटन अवसर पर बैंक के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से—

श्री राकेश रंजन सिंह, उप महाप्रबंधक (पटना अंचल)

श्री नलिन कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक (पटना क्षेत्र)

श्री संजय कुमार राय, उप क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक (पटना क्षेत्र)

इसके अलावा बैंक के अन्य स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्राहकगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

ग्राहकों को समर्पित नई शाखा

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अंचल प्रमुख श्री सुब्रत कुमार स्वाईं ने बताया कि यह शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा पटना अंचल की 319वीं तथा पटना क्षेत्र की 58वीं शाखा है।

उन्होंने कहा कि बैंक इस शाखा के माध्यम से क्षेत्र के ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक, सुरक्षित और भरोसेमंद बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

बैंक से जुड़ने की अपील

अंचल प्रमुख ने स्थानीय नागरिकों से बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि बैंक ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शाखा में हर स्तर पर उत्कृष्ट ग्राहक सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

पहले दिन ही खुलने लगे खाते

शाखा के शुभारंभ के साथ ही बड़ी संख्या में ग्राहकों ने अपने खाते खोले। ग्राहकों ने बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नई शाखा खुलने से क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच और अधिक सुदृढ़ होगी।

 

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल