ESIC अस्पताल से 5 वर्षीय बच्ची का अपहरण, पुलिस ने 12 घंटे में की सुरक्षित बरामदगी

पटना के बिहटा स्थित ESIC अस्पताल से बुधवार सुबह एक 5 वर्षीय बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर किडनैप किए जाने का मामला सामने आया। बच्ची अपनी मां के इलाज के दौरान पिता के साथ अस्पताल में थी। पिता कुछ मिनट के लिए ब्लड टेस्ट कराने बाहर गए, लेकिन वापस आने पर बेटी गायब मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल परिसर और मेन गेट तक के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें बच्ची एक युवक के साथ जाती दिखी। आरोपी ने गमछे से चेहरा ढक रखा था और उसके साथ वहीं तैनात महिला गार्ड नेशा भारती भी दिखी।

कड़ी पूछताछ में महिला गार्ड ने अपहरण की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों—सुरेश कुमार (28) और नेशा भारती (35)—को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि दोनों रिश्तेदार हैं और बच्ची को फुलवारीशरीफ क्षेत्र में छुपाकर रखा गया था।

लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया। बच्ची की पहचान घनेशरी कुमारी (5) के रूप में हुई है, जो मनेर के तेलपा गांव निवासी अजय कुमार की बेटी है।

पुलिस को शक है कि यह किसी बड़े चाइल्ड-लिफ्टिंग गैंग का हिस्सा हो सकता है। दोनों से पूछताछ जारी है।

@Tanya Singh

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल