समस्तीपुर में एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान डांसर के साथ बैठे और उसे पैसे देते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में भोजपुरी गाना ‘कमरिया गोले गोले… डोले राजा जी’ बजते हुए सुनाई दे रहा है, जबकि डांसर कार्यक्रम के दौरान पासवान के ठीक बगल में बैठकर प्रदर्शन करती दिखाई देती है। कुछ क्षणों में पासवान अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करते भी नज़र आते हैं, मगर बाद में सहज दिखते हैं। वीडियो में सामने से एक अधेड़ व्यक्ति शराब की बोतल लेकर झूमता भी देखा गया।

मामले पर सफाई देते हुए पासवान ने कहा कि वे केवल शादी में शामिल होने गए थे और डांसर उनसे 500 रुपये मांग रही थी, लेकिन उनके पास 200 रुपये ही थे। शराब लेकर नाचते व्यक्ति पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई और कहा कि वीडियो किसी ने लीक कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। उन्होंने बताया कि वे हृदय रोगी हैं और वायरल वीडियो देखने के बाद सदमे में हैं। घटना पर कैमरे पर विस्तृत प्रतिक्रिया देने से उन्होंने इनकार कर दिया।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK






