बिहार में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद ही अवैध कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। किशनगंज पुलिस ने मंगलवार को शहर के खगड़ा मेला ग्राउंड इलाके में स्मैक माफिया के 12 से अधिक अवैध ठिकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया। यह कार्रवाई उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा अपराध से अर्जित संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की घोषणा के बाद हुई।
SP सागर कुमार के निर्देश पर यह विशेष अभियान सदर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन की अगुवाई में चलाया गया। कार्रवाई से पहले उन स्थानों को चिन्हित किया गया था जहाँ स्मैक की बिक्री और सेवन की शिकायतें मिल रही थीं। चिन्हित सभी अवैध संरचनाओं को एक-एक कर ढहा दिया गया।


थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं, अब उनके अवैध ठिकानों को खत्म किया जा रहा है ताकि नशे का नेटवर्क जड़ से समाप्त हो सके। उन्होंने कहा कि शहर के सभी चिन्हित ठिकानों पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पदभार संभालते ही स्पष्ट कहा कि अपराधियों के खिलाफ अब जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि माफियाओं की 400 लोगों की सूची तैयार है और उनकी संपत्तियों पर कार्रवाई के लिए कोर्ट से अनुमति ली जा रही है। दो मामलों में अनुमति भी मिल चुकी है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल–कॉलेज के बाहर असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जेलों में सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई जाएगी ताकि मोबाइल और अवैध सामग्री की पहुँच पर रोक लग सके। सोशल मीडिया पर गाली-गलौज करने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







