बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। उनके निधन के बाद देश के कई इलाकों में हिंसा भड़क उठी, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाए जाने की खबरें सामने आई हैं।

ढाका के नज़दीक भालुका इलाके में धर्म के अपमान के आरोप लगाते हुए एक हिंदू युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान दीपू चंद दास के रूप में हुई है। आरोप है कि भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मारने के बाद निर्वस्त्र कर एक पेड़ से लटका दिया और फिर उसके शव को आग के हवाले कर दिया। यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों को नारेबाज़ी करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इससे पहले गुरुवार रात प्रदर्शनकारियों ने देश के प्रमुख अखबार डेली स्टार और प्रथम आलो के कार्यालयों में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। इतना ही नहीं, बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक आवास को भी निशाना बनाया गया। वहीं, शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया गया।



गौरतलब है कि उस्मान हादी जुलाई 2024 में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए छात्र आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल थे। 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें सिर में गोली मारी गई थी, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया। छह दिन तक चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई, जिसके बाद पूरे देश में हालात बिगड़ते चले गए।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK





