एशिया के सबसे बड़े पशु मेले सोनपुर में थिएटरों की आड़ में नाबालिग लड़कियों के शोषण का संगठित नेटवर्क सामने आया है। मिशन मुक्ति फाउंडेशन और पुलिस के संयुक्त अभियान ऑपरेशन सोनपुर में 5 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। ये लड़कियां राजस्थान, यूपी, बंगाल, एमपी और नेपाल से धोखे से लाई गई थीं।

रेस्क्यू की गई 17 वर्षीय लड़की ने बताया कि उसे वेटर की नौकरी का आश्वासन देकर लाया गया, लेकिन थिएटर में मजबूरन छोटे कपड़ों में अभद्र डांस करवाया जाने लगा।
“मैं पीरियड में थी, दर्द से शरीर टूट रहा था, फिर भी स्टेज पर धकेल देते थे। कपड़े उतरवाकर प्राइवेट पार्ट एक्सपोज करने को कहते थे। मना करती तो टॉर्चर करते थे,” उसने कहा।

लड़कियों ने बताया कि थिएटर मालिक प्रतिदिन अश्लील गानों पर उनके कपड़े उतरवाकर भीड़ को आकर्षित करते थे। दर्शक मंच के पास आकर गंदी हरकतें करते थे और विरोध पर किसी की सुनवाई नहीं होती थी।
मामले का खुलासा दैनिक भास्कर की स्टिंग रिपोर्ट के बाद हुआ, जिसमें एजेंटों ने कबूल किया कि बैकडोर से ग्राहकों की एंट्री होती है और लड़कियों को “पसंद” करवाया जाता है। इसके बाद पुलिस ने गुलाब विकास और यू गुलाब विकास थिएटर में छापेमारी की।

हालाँकि FIR में थिएटर मालिकों के नाम न होने पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। इस पर सारण SP कुमार आशीष ने कहा कि “इस नेटवर्क में शामिल हर व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी।”
बिहार राज्य महिला आयोग ने भी मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और 1 दिसंबर को सोनपुर मेले का निरीक्षण कर पीड़िताओं से मुलाकात करने का निर्णय लिया है।
@Tabya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK






