समस्तीपुर के अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता रेवाड़ी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सराय रंजन के बेलभदपुर निवासी मनीष कुमार सहनी (24) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि मनीष की पत्नी प्रीति, सास-ससुर और साले ने मिलकर उसे जहर देकर हत्या की है। आरोप है कि मनीष ने चार दिन पहले अपनी पत्नी को उसके जीजा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया।

परिवार के अनुसार, पत्नी के मायके में एक शादी समारोह के दौरान मनीष ने पत्नी प्रीति और उसके जीजा को संदिग्ध हालत में देखा था, जिस वजह से झगड़ा हुआ। पत्नी उसके साथ घर लौटने को तैयार नहीं हुई और अपने मायके चली गई। इसके बाद 4 दिसंबर को ससुराल वालों ने उसे “विदाई” के बहाने बुलाया, जहां विवाद और बढ़ गया। शाम को मनीष के फोन पर उसके साले ने कॉल रिसीव किया, पर सही जानकारी नहीं दी। देर रात परिवार को सूचना मिली कि मनीष को जहर दे दिया गया है और उसका शव गांव के एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां पड़ा मिला। ससुराल पक्ष मौके से फरार बताया जा रहा है।
डीएसपी दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि युवक ने जहर स्वयं खाया या उसे जबरन खिलाया गया, इसकी जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने मृतक के परिवार से आवेदन मांगा है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK






