भारत ने 5वां टी20 जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की

तिलक-हार्दिक की तूफानी बल्लेबाज़ी और बुमराह-वरुण की घातक गेंदबाज़ी से भारत की 30 रन की जीत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रन से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ भारत ने घरेलू मैदान पर अपनी मजबूत पकड़ एक बार फिर साबित की।

मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 42 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेली। वहीं हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों पर 63 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए 5 छक्के लगाए।

इसके अलावा संजू सैमसन (37 रन) और अभिषेक शर्मा (34 रन) ने तेज शुरुआत दी, जिससे भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत ठीक रही, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार विकेट लेकर मैच पर पकड़ बना ली। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके और रन गति पर लगाम लगाई। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 4 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

अर्शदीप सिंह को 1 विकेट मिला, जबकि हार्दिक पांड्या ने भी अहम विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 30 रन पीछे रह गई।

इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की। बल्लेबाजी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग—तीनों विभागों में संतुलित प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए आने वाले बड़े टूर्नामेंटों से पहले सकारात्मक संकेत है।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल