रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर के खोल्हा गांव में युवती को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। प्रेम संबंध खत्म करने के विवाद के चलते प्रेमी के परिजनों पर युवती को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। आरोप है कि प्रेमी के माता-पिता और भाभी ने ही पीड़ित पर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया। 90 फीसदी तक झुलसी युवती को राजधानी के डीकेएस अस्पताल में दाखिल किया गया है। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।