पेशावर : पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का शव चमकानी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके में मिला है। घटना को लेकर एसएसपी ऑपरेशन, पेशावर ने कहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 25 साल के सिख युवक रविंद्र सिंह की हत्या कर दी गई है।
आपको बता दें कि गत शुक्रवार को गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भीड़ ने पथराव किया था। ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी ने आरोप लगाया है कि गुरुद्वारे में तोड़- फोड़ करने वाले परिवार ने पहले उनकी बेटी को बंदूक की नोक पर अगवा किया और फिर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करने के बाद उसके साथ जबरन निकाह कर लिया था।