रायपुर। राजधानी में लगातार बारिश के बाद खराब मौसम के चलते आज सुबह की सभी फ्लाइट लेट हैं। देरी की वजह से यात्री परेशान हो रहे हैं। वहीं बारिश के चलते पेंड्रा का तापमान 9 डिग्री पहुंच गया है। अमरकंटक में पारा 6 डिग्री दर्ज किया गया। यहां अब भी रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। पिछले 50 घंटे से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से अमरकंटक की पहाड़ियों में घना कोहरा छाया है जिससे वाहनों की रफ्तार कम हो गई है। स्कूलों में दो दिन छुट्टी के ऐलान होने से बच्चों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। प्रशासन ने 3 और 4 दिसंबर को छुट्टी का ऐलान किया है। स्कूल अब सीधे सोमवार को खुलेंगे।