लॉकडाउन लगने की वजह से सभी अपनी रोज की दिनचर्या मिस कर रहे हैं। यहां तक कि हमें रोजाना एयरपोर्ट पर तो कहीं बाहर आउटिंग के लिए निकले सितारों को भी देखने का मौका नहीं मिल रहा है क्योंकि ये सितारे भी घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में पुराने दिनों को ही याद किया जा सकता है। जब ये सितारे फैशन का फुल डोज देते दिखते थे। जिसमें कई बार इनकी ड्रेसेज भी एक दूसरे से मैच कर जाती थी। फ्लैशबैक की इन तस्वीरों को देख आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि किसका स्टाइल और लुक बेहतर था। आगे की स्लाइड में देखें तस्वीरें।

इस फैशन फेसऑफ के मौके पर आलिया भट्ट और कटरीना कैफ की तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें दोनों मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई पलाजो साड़ी में इवेंट अटेंड करते दिखीं थीं। जिसे देख अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किसका लुक ज्यादा बेहतरीन है। दोनों ही अभिनेत्रियां फैशन के मामले में एक दूसरे को टक्कर देती हैं और हर बार शानदार लुक में नजर आती हैं। जिसे देख नजरे हटाना भी मुश्किल होता है।

लाल रंग के पलाजो साड़ी में कटरीना मुंबई पुलिसा के इवेंट उमंग के लिए तैयार हुई थीं। जिसमें उनका लुक गजब का खूबसूरत दिख रहा था। कॉन्सेप्ट बेस इस पलाजो सा़ड़ी को पहन कटरीना किसी स्वर्ग की अप्सरा दिख रहीं थी। ब्राइड रेड कलर की इस खूबसूरत साड़ी के साथ कटरीना ने ग्रीन रंग का नेकलेस भी कैरी किया था। जिसके साथ लाइट वेवी हेयर और उनकी प्यारी सी स्माइल देख किसी का भी दिल चोरी हो सकता है।

वहीं आलिया भट्ट् ने कॉन्सेप्ट पलाजो साड़ी मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई अपनी फ्रेंड की शादी में पहनी थी। रॉयल ब्लू रंग की इस साड़ी में आलिया का लुक गजब का खूबसूरत दिख रहा था। जिसके साथ उन्होंने ज्लैलरी टीमअप की थी।

पिंक रंग के शेड लिए चोकर नेकपीस और मांगटीका लगाए आलिया ने मेसी पोनी और ड्यूई मेकअप किया था। जिसको न्यूड शेड की लिपस्टिक के साथ पूरा किया चमकीले बॉर्डर और मैचिंग के ब्लाउज से सजी ये कॉन्सेप्ट साड़ी काफी अट्रैक्टिव लग रही थी।