सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं की फेम जस्सी उर्फ मोना सिंह (Mona Singh) ने सात फेरे लिए है। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर बॉयफ्रेंड से शादी के बंधन में बंध गी है। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो रह हैं। इस खास दिन पर मोना काफी खूबसूरत लग रही है। शादी के खास दिन पर उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना हैं।

न्यूज 24 ब्यूरो, मुंबई (27 दिसंबर): सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं की फेम जस्सी उर्फ मोना सिंह (Mona Singh) ने सात फेरे लिए है। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर बॉयफ्रेंड से शादी के बंधन में बंध गी है। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो रह हैं। इस खास दिन पर मोना काफी खूबसूरत लग रही है। शादी के खास दिन पर उन्होंने लाल रंग का लहंगा पहना हैं। इस को मैच करने के लिए उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की हुई हैं।

मोना ने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा है। दरअसल वह अपनी शादी को लेकर ज्यादा शोर शराबा नहीं चाहती थीं। यही वजह थी कि मोना ने अपनी शादी की कोई भी जानकारी मीडिया में सामने आने नहीं दी। अपनी शादी की इन रस्मों में मोना का ब्राइडल लुक काफी कुछ प्रियंका चोपड़ा से इंस्पायर नजर आ रहा है। मोना के ड्रेस से लेकर उनकी ज्वेलरी तक प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल लुक जैसी नजर आ रही है।

मोना की शादी और मेहंदी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस लम्हे को मोना खूब एंजॉय कर रही है। वहीं मेहंदी और शादी की रस्मों के लिए जाते हुए उनके डांस का वीडियो भी वायरल हुआ है।

प्री-वेडिंग फंक्शंस में मोना के करीबी दोस्त पहुंचे। इनमें गौरव गेरा, आशीष कपूर, मीता शर्मा और मिक्की दुदाने शामिल हैं। मोना की मेहंदी में भी उनके दोस्तों ने जमकर मस्ती की।
