शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े माघ मेले के विवाद के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने सनातन समाज को लेकर कड़ा संदेश दिया है। गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि सनातनी आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं, जबकि भारत और सनातन विरोधी ताकतें पहले से ही सक्रिय हैं।
बाबा रामदेव ने कहा कि गायों को बचाना सभी हिंदुओं की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि केवल नारेबाजी से गौ रक्षा संभव नहीं है। इसके लिए सभी संतों और आश्रमों को आगे आकर जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक संत को कम से कम 5 से 10 हजार गायों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पतंजलि पीठ वर्तमान में एक लाख गायों की देखभाल कर रही है और शंकराचार्यों को भी अपने आश्रमों में गौ सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश विरोधी और सनातन विरोधी तत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नुकसान पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे समय में संतों को भी आपसी मतभेद और नाराजगी से बचना चाहिए।
इससे पहले प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में संगम स्नान के दौरान बाबा रामदेव ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई बदसलूकी को गलत बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी संत या साधु के साथ अपमानजनक व्यवहार अस्वीकार्य है। बाबा रामदेव ने कहा कि साधु वही होता है जिसने अपने अहंकार को त्याग दिया हो और तीर्थ स्थलों पर किसी भी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए।
@MUSKAN KUMARI







