बिहार के डिप्टी सीएम के भोज में पहुंचे तेज प्रताप यादव, एनडीए में शामिल होने पर दिया संकेतात्मक बयान

मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा आयोजित भोज में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की मौजूदगी ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को तेज कर दिया। इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जद(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख व मंत्री संतोष कुमार सुमन समेत एनडीए के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी सीट गंवाने वाले तेज प्रताप यादव से जब पत्रकारों ने एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन हमारी सांस्कृतिक सोच एक है। बाकी बातों का समय आने पर पता चलेगा।”

इस पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “सभी बिहारी एकजुट हैं और सनातन संस्कृति से सकारात्मक ऊर्जा लेते हैं, जिसका प्रतीक मकर संक्रांति है।”

तेज प्रताप यादव के भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन में संभावित प्रवेश को लेकर आगे सवाल पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा, “जैसा बताया गया है, समय आने पर सब स्पष्ट हो जाएगा।” वहीं, जब उनसे यह पूछा गया कि नेता प्रतिपक्ष और तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव के भोज में आने की कोई संभावना है या नहीं, तो इस सवाल पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल