पटना में NEET छात्रा की मौत पर बवाल, शव रखकर प्रदर्शन; परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत का मामला मंगलवार को उस समय उग्र हो गया, जब परिजनों ने छात्रा का शव लेकर कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म और मारपीट की गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। प्रदर्शन के चलते कारगिल चौक पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।

इस मामले पर एएसपी सदर पटना अभिनव कुमार ने बताया कि छात्रा की इलाज के दौरान मौत हुई है। मेडिकल बोर्ड के गठन के बाद वीडियोग्राफी के तहत पोस्टमॉर्टम कराया गया है। अब तक की जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। पुलिस ने हॉस्टल संचालक और मैनेजर से पूछताछ की है, लेकिन फिलहाल गिरफ्तारी योग्य कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

पुलिस के अनुसार, छात्रा 5 जनवरी को जहानाबाद से मुन्नाचक स्थित हॉस्टल पहुंची थी। 6 जनवरी को वह अपने कमरे में बेहोश मिली, जिसके बाद उसे कदमकुआं थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर 9 जनवरी को उसे कंकड़बाग के एक अन्य अस्पताल में रेफर किया गया, जहां वह कोमा में चली गई और रविवार को उसकी मौत हो गई। वहीं, छात्रा के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बेटी के साथ मारपीट और अन्य अनुचित गतिविधियों की आशंका जताई है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल