नोएडा। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मोबाइल फोन स्नैचिंग और चोरी की वारदातों में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से स्नैचिंग और चोरी किए गए 22 मोबाइल फोन के साथ 2 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों से की गई पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार बदमाश शहर के अलग-अलग इलाकों में राहगीरों से मोबाइल छीनने और वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। बरामद मोबाइल फोनों की पहचान कर उन्हें जल्द ही उनके असली मालिकों को सौंपा जाएगा।
इस मामले में डीसीपी नोएडा द्वारा प्रेस ब्रीफिंग कर कार्रवाई की जानकारी दी गई। पुलिस का कहना है कि शहर में स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)





