उन्नाव दुष्कर्म केस: दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर प्रदर्शन, पीड़िता की मां बोलीं— अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगी

हाईकोर्ट के फैसले से नाराज परिजन और सामाजिक संगठन, न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग

दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उन्नाव दुष्कर्म मामले में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को राहत दिए जाने के बाद शुक्रवार को अदालत परिसर के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। पीड़िता के परिजन, महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फैसले पर नाराजगी जताते हुए न्याय की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस तरह के फैसले से पीड़ितों का न्याय प्रणाली से भरोसा कमजोर होता है।

प्रदर्शन के दौरान पीड़िता की मां ने साफ कहा कि वह हाईकोर्ट के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं और अब न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ जो हुआ, उसके लिए दोषी को किसी भी तरह की राहत नहीं मिलनी चाहिए। पीड़िता की मां ने यह भी आरोप लगाया कि लंबे समय से उनका परिवार न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है और हर स्तर पर उन्हें लड़ाई लड़नी पड़ रही है।

प्रदर्शन के कारण कुछ समय के लिए हाईकोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करते हुए प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्वक विरोध दर्ज कराने की अपील की। गौरतलब है कि उन्नाव दुष्कर्म मामला वर्ष 2017 का है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस केस में पीड़िता और उसके परिवार को लगातार धमकियों और मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते यह मामला देश के सबसे संवेदनशील मामलों में गिना जाता है।

अब एक बार फिर इस केस ने न्याय, कानून और पीड़ितों की सुरक्षा को लेकर बहस छेड़ दी है, और सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल