दिल्ली स्थित चीनी दूतावास की पहल, अब मोबाइल और कंप्यूटर से होगा वीज़ा आवेदन
भारत और चीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनावपूर्ण रिश्तों के बीच अब नरमी के संकेत दिखाई देने लगे हैं। इसी क्रम में चीन ने भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन वीज़ा आवेदन प्रणाली शुरू की है। दिल्ली स्थित चीनी दूतावास द्वारा लॉन्च किए गए China Online Visa Application System के तहत अब भारतीय यात्री अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन से ही वीज़ा फॉर्म भर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।
इस नई व्यवस्था के लागू होने से वीज़ा प्रक्रिया पहले की तुलना में कहीं अधिक सरल हो गई है। अब आवेदकों को लंबी कतारों में लगने या बार-बार वीज़ा सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन आवेदन के बाद यात्री वीज़ा प्रक्रिया की रीयल-टाइम स्टेटस ट्रैकिंग भी कर सकेंगे। यह सुविधा टूरिस्ट, बिजनेस, स्टूडेंट और वर्क वीज़ा जैसी कई श्रेणियों के लिए उपलब्ध कराई गई है।
विदेश नीति विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम केवल प्रशासनिक सुविधा नहीं, बल्कि भारत और चीन के बीच रिश्तों में धीरे-धीरे सुधार का संकेत भी है। इससे पर्यटन, व्यापार और दोनों देशों के नागरिकों के बीच आपसी संपर्क को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। हालांकि कुछ मामलों में बायोमेट्रिक और पासपोर्ट सत्यापन के लिए दूतावास में व्यक्तिगत उपस्थिति अभी भी जरूरी होगी।
@MUSKAN KUMARI





