दिल्ली में सियासी हलचल: नीतीश कुमार की पीएम मोदी और अमित शाह से अहम बैठक

बिहार के विकास, सात निश्चय 3.0, मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लंबी और महत्वपूर्ण बैठक की। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे। लगभग तीस मिनट तक चली इस बातचीत में बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों, “सात निश्चय 3.0” योजना, संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और भविष्य की राजनीतिक रणनीति पर व्यापक चर्चा हुई।

यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब बिहार में हिजाब विवाद को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है और आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर भी राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। ऐसे में इस मुलाकात को केंद्र–राज्य संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

इसी दौरान जदयू ने बड़ा राजनीतिक दावा करते हुए कहा कि राजद के कई विधायकों में असंतोष बढ़ रहा है और वे संभावित राजनीतिक बदलाव की ओर देख रहे हैं। जदयू प्रवक्ता के अनुसार, आने वाले समय में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिल सकता है। हालांकि राजद ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए इसे विपक्ष की रणनीति बताया है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश कुमार की यह दिल्ली यात्रा केवल औपचारिक नहीं, बल्कि बिहार की आने वाली राजनीति के लिए महत्वपूर्ण संकेत दे रही है।

@MUSKAN KUMARI

 

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल