पटना | एशियन टाइम्स ब्यूरो
पटना के दानापुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात भू-माफिया रवि राज सिंह उर्फ सत्येन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी रवि राज सिंह उर्फ सत्येन्द्र यादव पर हत्या, अवैध कब्जा, जुआ समेत कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त होने के आरोप हैं। वह काफी समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार ठिकाने बदलकर फरारी काट रहा था।
लगातार छापेमारी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर दानापुर थाना पुलिस ने सटीक रणनीति बनाकर आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया। इस कार्रवाई में दानापुर थाना की टीम के साथ सशस्त्र बल ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
मामले को लेकर भानु प्रताप सिंह, सिटी एसपी (पश्चिमी), पटना ने बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक महत्वपूर्ण सफलता है और आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी है। मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)





