बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र में हत्या कांड का खुलासा, नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

पटना | एशियन टाइम्स ब्यूरो

बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुभाव टोला में गत वर्ष गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस सनसनीखेज वारदात में अमलेश कुमार उर्फ राकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बन गया था।

मृतक के पिता रमेश प्रसाद के लिखित आवेदन के आधार पर नेउरा थाना में नामजद अभियुक्त अवधेश राय, पिता–स्वर्गीय लाला राय, के विरुद्ध हत्या, आपराधिक साजिश तथा आग्नेयास्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही पुलिस लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और तकनीकी अनुसंधान में जुटी हुई थी।

अनुसंधान के क्रम में पुलिस को 18 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के सत्यापन के बाद गौरीचक थाना पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें अभियुक्त अवधेश राय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में नेउरा थाना के थानाध्यक्ष जगदीप कुमार राणा के साथ पुलिस पदाधिकारी अभय कुमार, मोहित कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से न केवल हत्या कांड की गुत्थी सुलझी है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में भी एक मजबूत संदेश गया है कि अपराध कर फरार होने वाले अभियुक्त अंततः कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल