उत्तर प्रदेश: एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर प्रगति — योगी सरकार ने समीक्षा बैठक में तेज़ी लाने के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में हो रही प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में चरम‑स्तरीय बैठक में वित्त वर्ष 2025‑26 के बजट आवंटन, व्यय अनुपात तथा कृषि, ऊर्जा, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में चल रहे कामों का ऑडिट किया गया।

बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) 2024‑25 में ₹29.78 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जिससे राज्य की राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी 9% तक बढ़ी है। यह आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।

सरकार ने कृषि को वृद्धि का प्रमुख आधार मानते हुए बेहतर बीज, उन्नत तकनीक और उच्च‑मूल्य फसलों से किसानों की आमदनी बढाने पर बल दिया। ऊर्जा क्षेत्र में बिजली वितरण कंपनियों में सुधार और सोलर ऊर्जा योजनाओं के विस्तार को महत्वपूर्ण बताया गया। उद्योगों में नए निवेश और पंजीकरण तथा पर्यटन क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार को भी प्रोत्साहित किया गया।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए तथा मासिक, पख़्षिक और साप्ताहिक निगरानी तंत्र को और सुदृढ़ करने पर ज़ोर दिया। अधिकारी निर्देशों के अनुसार रियल‑टाइम डेटा रिपोर्टिंग और कार्यों की गुणवत्ता जांच भी सुनिश्चित करेंगे।

प्रगति समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यूपी लक्ष्य की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है, लेकिन समयबद्ध रणनीतियों को और तेज़ी से लागू करना आवश्यक है।

@MUSKAN KUMARI

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल