ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल तकनीक और सांस्कृतिक सहयोग पर सहमति, द्विपक्षीय व्यापार 5 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी जॉर्डन यात्रा के दौरान कहा कि भारत और जॉर्डन के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं और यह साझेदारी दोनों देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस दो दिवसीय दौरे में भारत और जॉर्डन के बीच पाँच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिन्हें प्रधानमंत्री ने भविष्य की दिशा तय करने वाला कदम बताया।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत–जॉर्डन संबंध आपसी भरोसे, सम्मान और साझा हितों पर आधारित हैं। बीते कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। नए समझौतों से ऊर्जा, जल प्रबंधन, डिजिटल तकनीक, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क को और बढ़ावा मिलेगा।
इन समझौतों में नवीकरणीय ऊर्जा और तकनीकी सहयोग, जल संसाधनों के बेहतर उपयोग, डिजिटल समाधानों के आदान-प्रदान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विस्तार और भारत के एलोरा तथा जॉर्डन के पेट्रा को ट्विन हेरिटेज साइट के रूप में विकसित करने जैसे अहम बिंदु शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत को भी वैश्विक पहचान मिलेगी।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और आपसी समन्वय को मजबूत करने पर सहमति जताई। साथ ही व्यापार और निवेश बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुँचाने का लक्ष्य तय किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये समझौते केवल औपचारिक दस्तावेज नहीं हैं, बल्कि दोनों देशों के नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले ठोस कदम हैं। कुल मिलाकर, यह दौरा भारत–जॉर्डन साझेदारी को नई ऊँचाई देने वाला साबित हुआ है।
@MUSKAN KUMARI





