बिहार आलमगंज में हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पटना | एशियन टाइम्स ब्यूरो

बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। रविवार देर रात स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही आलमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे आपसी रंजिश, पुराना विवाद या आपराधिक कारण होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बने।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल