बेगूसराय में फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तारी: टॉयलेट की टंकी में छिपकर रह रहा था 40 लाख की ठगी और 125 क्विंटल अनाज घोटाले का आरोपी
बेगूसराय में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी कहानी किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं है। सरकारी अनाज घोटाले और करीब 40 लाख रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहा आरोपी त्रिपुरारी कुमार सिंह (50) आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने ही घर में टॉयलेट की टंकी के नाम पर करीब 20 फीट गहरा एक गुप्त कंस्ट्रक्शन करवाया था, जिसमें वह पिछले एक साल से छिपकर रह रहा था। टंकी नहीं, पूरी ‘सीक्रेट रूम’ पुलिस के अनुसार यह कोई साधारण टंकी नहीं थी। आरोपी ने इसे पूरी तरह रहने लायक बना रखा था।
अंदर कुर्सी और बेड की व्यवस्था
बाहर से देखने पर बिल्कुल सामान्य टॉयलेट टैंक जैसा
ऊपर से सीढ़ी के जरिए अंदर जाने का गुप्त रास्ता
जब भी पुलिस उसे पकड़ने उसके घर पहुंचती, त्रिपुरारी तुरंत सीढ़ी के सहारे इसी टंकी में जाकर छिप जाता था। कई बार छापेमारी के बावजूद पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
कैसे हुआ खुलासा
लगातार मिल रही गुप्त सूचनाओं और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस ने इस बार घर की बारीकी से तलाशी ली। संदिग्ध निर्माण पर शक होने पर जब टंकी की जांच की गई, तो अंदर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला
आरोपी पर 125 क्विंटल सरकारी अनाज की हेराफेरी का आरोप
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से जुड़ा घोटाला
अनाज बेचकर और फर्जीवाड़े के जरिए करीब 40 लाख रुपये की ठगी
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल है।
Asian Times के लिए विशेष रिपोर्ट
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







