बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के सदमे में ब्यूटीशियन ने की आत्महत्या, पति ने बताया—’परिवार छोड़ने को तैयार थी’

भागलपुर जिले के धौरेया थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ब्यूटीशियन ने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान फुरचक गांव निवासी रजनी देवी (35) के रूप में हुई है। रजनी शादीशुदा थी और चार बच्चों की मां थी।

घटना गुरुवार की है, जब किसी बात को लेकर रजनी और उसके प्रेमी राजकुमार साह (गोड़ा, झारखंड) के बीच तीखी बहस हुई। रजनी उसके साथ रहने पर जोर दे रही थी, लेकिन युवक ने संबंध खत्म कर दिया। इसी मानसिक तनाव में रजनी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

परिजनों को जानकारी मिलते ही पति सयानारायण मंडल उसे मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पति के अनुसार, 2007 में शादी के बाद शुरुआती साल ठीक थे, लेकिन काम के सिलसिले में उनके बाहर रहने के दौरान रजनी ने 2022 में फेसबुक पर राजकुमार से दोस्ती की। यह दोस्ती धीरे-धीरे अवैध संबंध में बदल गई। पति ने बताया कि रजनी कई बार परिवार छोड़कर प्रेमी के साथ जाने की धमकी देती थी।

बड़ी बेटी ने भी बताया कि उसने कई बार मां को इस रिश्ते से दूर रहने की सलाह दी थी, लेकिन वह नहीं मानी।

घटना के बाद पति ने प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत देने की बात कही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

@Tanya Singh

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल