स्मृति मंधाना–पलाश मुछाल की शादी रद्द, दोनों ने सोशल मीडिया पर दी सफाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और सिंगर–कंपोज़र पलाश मुछाल की शादी आखिरकार रद्द हो गई है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी आधिकारिक पुष्टि की। यह शादी 23 नवंबर को होने वाली थी और संगीत से लेकर हल्दी तक के सभी समारोह पूरे हो चुके थे। बारात की तैयारियाँ भी लगभग पूरी थीं, लेकिन उसी सुबह स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आने के बाद शादी को स्थगित कर दिया गया था।

शादी टलने के साथ ही सोशल मीडिया पर तरह–तरह की अफवाहें फैलने लगीं। कुछ पोस्टों में पलाश पर धोखा देने के आरोप लगाए गए और उनका नाम एक वेडिंग कोरियोग्राफर से जोड़ दिया गया। इस बीच, स्मृति ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी से जुड़ी तस्वीरें हटा दीं, जिससे कयास और तेज हो गए।

स्मृति ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई गलत अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने साफ कहा,
“मैं बहुत निजी स्वभाव की हूं और अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहती हूं। लेकिन यह बताते हुए स्पष्ट करना चाहती हूं कि शादी अब रद्द हो चुकी है। मैं चाहती हूं कि इस मामले को यहीं खत्म किया जाए और सभी लोग हमारे परिवारों की निजी स्थिति का सम्मान करें।”

पलाश मुछाल ने भी इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश साझा करते हुए कहा कि उन्होंने भारी मन से रिश्ते से पीछे हटने का फैसला लिया है। उन्होंने लिखा,
“मेरे लिए यह स्थिति बेहद कठिन रही है। जिस रिश्ते को मैं सबसे पवित्र मानता था, उसी पर इस तरह की अफवाहें फैलना दुखद है। बिना आधार की खबरों पर लोगों का तुरंत रिएक्ट करना तकलीफ देता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी और भ्रामक बातें फैला रहे हैं।

इस बीच, पलाश 1 दिसंबर को वृंदावन में संत पेमानंद महाराज से मिलने पहुँचे थे और वहाँ धार्मिक वातावरण में नाम–जप करते दिखे। शादी की नई तारीख को लेकर फैल रही खबरों पर स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने भी स्पष्ट कहा कि
“शादी सिर्फ पोस्टपोन नहीं, फिलहाल पूरी तरह रद्द की स्थिति में है। 7 दिसंबर की कोई नई तारीख निर्धारित नहीं की गई है।”

@Tanya Singh

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल