गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बेलारपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला ने अपनी दो बेटियों और दामाद के साथ मिलकर अपने पति महेश यादव (45) की हत्या कर दी और शव को घर के आंगन में दफना दिया। हत्या के बाद चारों आरोपी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। करीब एक महीने बाद घर से उठी तेज बदबू पर पड़ोसियों को शक हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर का ताला तोड़कर जांच की तो आंगन में मिट्टी के अंदर दफन शव बरामद हुआ।
गिरफ्तार पत्नी सिरता देवी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसका पति रोज शराब पीकर घर में हंगामा करता था, मारपीट करता था और पुश्तैनी जमीन बेचने लगा था। इससे परेशान होकर उसने बेटियों और दामाद बिगु यादव के साथ मिलकर हत्या की साज़िश रची। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या से पहले महेश की बेरहमी से पिटाई की गई और फिर गला दबाकर मार डाला गया तथा दो फीट गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया गया।
मृतक के भाई राजेश यादव ने बताया कि पहले भी पत्नी ने धारदार हथियार से महेश पर हमला किया था, लेकिन मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। पुलिस ने पत्नी सिरता देवी, बेटियां गुड़िया और सोनम, तथा दामाद बिगु यादव को गिरफ्तार कर लिया है और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक महेश यादव दूध का व्यवसाय करता था और उसकी दो बेटियाँ हैं—गुड़िया (26) जिसकी शादी हो चुकी है, और सोनम (21) जो अविवाहित है।
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK





