बिजली तार में ट्रक फँसने से टूटा पोल, 7वीं की छात्रा की मौत; मुजफ्फरपुर–वैशाली बॉर्डर पर हुआ हादसा

मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां स्कूल जा रही 7वीं कक्षा की छात्रा पर बिजली का पोल गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब छह लड़कियाँ रोज की तरह स्कूल जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक की बॉडी ऊपर लटके बिजली के तार में फँस गई, जिससे तार जोर से खिंचा और पास का बिजली का पोल टूटकर सड़ क पर गिर पड़ा।

गिरा हुआ पोल सीधा विन्दाचली कुमारी, निवासी शंकर टोला (हथौड़ी पंचायत), पर आ गिरा, जिससे मौके पर ही वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत आरडीजेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका सुबोध पासवान की बेटी थी और बेलवर स्थित उखतर मध्य विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा थी।

हादसे में साथ में चल रही उसकी सहेलियाँ रीमा कुमारी, अंशु कुमारी और दियो कुमारी भी झुलस गईं। तीनों का उपचार CHC सरैया में चल रहा है। घटनास्थल पर छात्राओं के स्कूल बैग, बेल्ट और हेयरबैंड बिखरे पड़े मिले।


स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर लटक रहे खराब बिजली तार और विभाग की लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हुआ। ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह क्षेत्र मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों की सीमा पर स्थित होने के कारण दोनों जिलों की टीमें भी घटनास्थल पहुंचीं।

@Tanya Singh

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल