फुलवारी शरीफ के कुख्यात भू-माफिया और अपराधी नौशाद मलिक को STF और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त टीम ने कोलकाता के टंगरा थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट से देर रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ इलाके में राजनीतिक हलकों और उसके समर्थकों में खलबली मच गई।
नौशाद मलिक वही अपराधी है जिसने 22 जून को बजरंगबली कॉलोनी में दिनदहाड़े फ़िल्मी अंदाज़ में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। उस पर जमीन कब्जा, रंगदारी वसूली, सट्टा कारोबार सहित कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने के गंभीर आरोप पहले से दर्ज हैं। हाल ही में निर्माण स्थल पर हुई गोलीबारी के बाद वह एक बार फिर चर्चा में आया था।
इसके अलावा, नौशाद इमारत शरीफ़ा के पास अनवर आलम उर्फ़ अनवर दर्जाहा की हत्या के मामले में भी नामजद आरोपी है। वारदात के बाद वह पुलिस की नज़र से बचकर बिहार से फरार हो गया था, जिसके बाद एसटीएफ उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
जांच में खुलासा हुआ कि नौशाद ने कोलकाता में एक लक्ज़री फ्लैट खरीद रखा था और हर वारदात के बाद वह यहीं छिपकर रहता था। गुरुवार शाम संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर टंगरा इलाके में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी मो. गुलाम शहबाज आलम ने बताया कि अनवर आलम हत्या कांड समेत कई गंभीर मामलों में नौशाद मलिक फरार था और उसके खिलाफ कई संगीन केस दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी को अब बिहार पुलिस को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है|
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK






