केंद्रीय मंत्री ने राहुल–सोनिया पर दर्ज नए केस, मौलाना मदनी के बयान और लालू यादव की संपत्ति को लेकर किया सीधा प्रहार।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर लगातार तीखी टिप्पणियाँ कीं। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर दर्ज हुए नए केस पर उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और इस मामले को राजनीति से जोड़ने की कोई आवश्यकता नहीं है। गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई दोषी होगा तो कानून उसे बख्शेगा नहीं।
नेशनल हेराल्ड केस के बाद उनका दूसरा निशाना रहा मौलाना अरशद मदनी का विवादित बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि “अल्पसंख्यकों पर ज़ुल्म होगा तो जिहाद होगा।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत कानून के शासन वाला देश है और यहां ‘जिहाद’ जैसी अवधारणाओं की कोई जगह नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि मदनी जिहाद को “कत्लेआम” की तरह परिभाषित करते हैं, जबकि देश संविधान और न्याय व्यवस्था से चलता है, न कि धमकियों से।
इसी दौरान लालू प्रसाद यादव के महुआ बाग स्थित नए बंगले की तस्वीरें सामने आने पर भी गिरिराज सिंह ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि लालू यादव ने “जीवनभर भ्रष्टाचार करके ही संपत्ति अर्जित की” और उनका नया बंगला उसी भ्रष्टाचार की कमाई का प्रतीक है।
गिरिराज सिंह के ये बयान चुनावी मौसम की आहट के बीच केंद्र और विपक्ष के बीच political तापमान और बढ़ा सकते हैं।
@MUSKAN KUMARI






