कमला पसंद और राजभोग पान मसाला समूह के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) की दिल्ली के वसंत विहार स्थित घर में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दीप्ति का शव पंखे से लटका मिला।
सबसे पहले उनके पति हरप्रीत चौरसिया ने उन्हें देखा और अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से एक डायरी मिली है, जिसमें दीप्ति ने रिश्ते में तनाव, टूटे भरोसे और मानसिक पीड़ा का ज़िक्र किया है।
दीप्ति और हरप्रीत पिछले कुछ समय से अलग-अलग रह रहे थे। उनकी शादी 2010 में हुई थी और 14 साल का एक बेटा है। जानकारी के अनुसार, हरप्रीत की दूसरी शादी भी है और दूसरी पत्नी से उनकी एक बेटी है।
दीप्ति के भाई ऋषभ चौरसिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “पति और सास लंबे समय से मारपीट और प्रताड़ना करते थे। बहन कई बार फोन पर बताती थी कि उसे परेशान किया जा रहा है। हमें नहीं पता—यह हत्या है या आत्महत्या, लेकिन हमें न्याय चाहिए।”
दूसरी ओर, परिवार के वकील राजेश सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि “डायरी में किसी पर कोई प्रत्यक्ष आरोप नहीं है। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है।”
कमला पसंद पान मसाला समूह की शुरुआत कानपुर में एक छोटी सी गुमटी से 1970 के दशक में हुई थी और आज कंपनी का टर्नओवर अरबों में है। देश के लगभग 47,000 करोड़ के पान मसाला उद्योग में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 3,000 करोड़ रुपये आंकी जाती है।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







