पटना में पदभार ग्रहण करते ही पर्यटन मंत्री अश्विनी शंकर प्रसाद ने बिहार में बड़े पैमाने पर पर्यटन विकास की घोषणा की है। सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग कार्यालय में पदभार लेते हुए उन्होंने कहा कि बिहार अपनी सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक महत्व के कारण देश–विदेश के पर्यटकों के लिए प्रमुख केंद्र बना हुआ है। राज्य में बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट, रामायण सर्किट, सूफी सर्किट और इको-टूरिज्म सर्किट जैसी विशिष्ट पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकर्षण का केंद्र हैं।
मंत्री ने बताया कि पटना, राजगीर, नालंदा और वैशाली में फाइव-स्टार होटलों का निर्माण पर्यटन विकास की प्राथमिक योजना में शामिल है। उन्होंने कहा कि जनकपुराधाम में भव्य जानकी मंदिर परिसर, गया में विष्णुपद कॉरिडोर, महाबोधि कॉरिडोर और बोधगया मेडिटेशन सेंटर जैसे कई प्रोजेक्ट तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि 2024 में जहां 6.60 करोड़ पर्यटक बिहार आए थे, वहीं इस वर्ष सितंबर 2025 तक 5.10 करोड़ से अधिक पर्यटक राज्य का दौरा कर चुके हैं, जिससे बिहार देश के टॉप-10 पर्यटक राज्यों में शामिल है। लक्ष्य अगले पाँच वर्षों में शीर्ष-5 में पहुँचना है। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं के विकास, निवेश आकर्षित करने और पर्यटकों को बेहतर अनुभव देने के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK







