सम्राट चौधरी–विजय सिन्हा को मिले बराबर वोट; विपक्ष 50% वोट शेयर तक नहीं पहुंच सका

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में इस बार वोटिंग पैटर्न ने खास ध्यान खींचा है। उपमुख्यमंत्री पद के दो प्रमुख चेहरे—सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा—को लगभग बराबर वोट मिले, जिससे यह चर्चा तेज हो गई है कि कई सीटों पर समर्थन का ट्रेंड एक जैसा रहा।

सम्राट चौधरी, जो पहली बार तारापुर से मैदान में उतरे, ने RJD उम्मीदवार अहसान कमार को 45,843 वोटों से हराया और कुल 1,22,480 वोट हासिल किए। वहीं विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय से लगातार चौथी जीत दर्ज की और 1,22,408 वोट पाकर कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार को मात दी।

इसी तरह सुपौल के छातापुर से भाजपा के नीरज कुमार सिंह को 1,22,491 वोट, और पूर्णिया के बनमनखी से BJP के कृष्ण कुमार ऋषि को 1,22,494 वोट मिले — सिर्फ 4 वोट का अंतर।
भागलपुर और इस्लामपुर में भी उम्मीदवारों के वोट लगभग एक जैसे रहे।

मतदान प्रतिशत भी इसी समानता को दर्शाता है—
तारापुर में 58.9%, लखीसराय में 61%, छातापुर में 63.2% और बनमनखी में 60.7% मतदान हुआ, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भागीदारी अधिक दिखी।

सबसे उल्लेखनीय तथ्य यह कि NDA के हर तीसरे विधायक को 50% से अधिक वोट मिले। कुल 68 NDA विधायकों ने बहुमत से ऊपर वोट हासिल किए—
BJP के 36, JDU के 27, लोजपा (आर) के 3 और हम के 2 विधायक इस श्रेणी में हैं।
विपक्ष के किसी भी उम्मीदवार ने 50% का आंकड़ा पार नहीं किया।

राजद के तेजस्वी यादव को Raghopur में सबसे अधिक 49.74%, जबकि परसा से C.K. Keerna को 49.16% वोट मिले। कांग्रेस के छह विधायकों का वोट शेयर 38% से 48% तक रहा।

@Tanya Singh

BiharlocalDesk
Author: BiharlocalDesk

ASAIN TIMES NEWS NETWORK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल