विधानसभा अध्यक्ष विवाद पर भड़के विवेक ठाकुर, बोले— “इन बातों का अब कोई मतलब नहीं, प्रधानमंत्री खुद आ रहे हैं”
बिहार:
बिहार की राजनीति में आज एक अहम मुलाकात सुर्खियों में रही। भारतीय जनता पार्टी के सांसद विवेक ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और चुनावी नतीजों के बाद उन्हें बधाई दी। मुलाकात के बाद बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत का जनादेश इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता विकास चाहती है और सरकार उस दिशा में पहले से अधिक मज़बूती से काम करेगी।
विवेक ठाकुर ने कहा, “हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कंग्रैचुलेट किया है। वह लगातार बिहार के विकास और प्रगति को लेकर चिंतित रहते हैं। यह प्रचंड बहुमत NDA की संयुक्त प्रतिबद्धता का परिणाम है। आने वाला समय बिहार के लिए और बेहतर होगा।”
जब उनसे भाजपा और जदयू के बीच विधानसभा अध्यक्ष को लेकर विवाद पर सवाल पूछा गया, तो सांसद विवेक ठाकुर visibly नाराज़ हुए और बोले,
“इन सब चीजों को छोड़ दीजिए। आप लोग भी इस विषय को तूल मत दीजिए। वोट चोरी की बातों को लेकर भी बेवजह चर्चा हो रही है—इन सब बातों का अब कोई मतलब नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा,
प्रधानमंत्री खुद बिहार आ रहे हैं, ऐसे में किसी विवाद की कोई प्रासंगिकता ही नहीं बचती। हमें विकास पर बात करनी चाहिए, ना कि अनावश्यक विवादों पर।”
उनके इस बयान ने भाजपा-जदयू रिश्तों पर चल रही तमाम अटकलों को तेज कर दिया है, लेकिन साथ ही संकेत भी दे दिया कि NDA का शीर्ष नेतृत्व फिलहाल किसी अंदरूनी मतभेद को तवज्जो नहीं देना चाहता।
@MUSKAN KUMARI







