पटना: बिहार में नई NDA सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में अपने 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहेंगे।
JDU और BJP से 16-16 मंत्री बनाए जाने की चर्चा है, जबकि LJP (आर) से 2 तथा हम और रालोसपा से 1-1 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। सोमवार सुबह नीतीश कैबिनेट की अंतिम बैठक में विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित होगा, जिसके बाद मुख्यमंत्री राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
दिल्ली और पटना—दोनों जगहों पर सरकार गठन को लेकर तेज राजनीतिक हलचल जारी है। दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक में कैबिनेट फ़ॉर्मूले पर चर्चा हुई, वहीं पटना में NDA घटक दलों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सहमति जताई।
गांधी मैदान में शपथ ग्रहण को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। 17–20 नवंबर तक मैदान आम लोगों के लिए बंद रहेगा। मैदान और आसपास 500 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक लगभग 5,000 जवानों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। एसपीजी, बम निरोधक दस्ते, मेटल डिटेक्टर और 50 से अधिक CCTV कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
शहर की ऊंची इमारतों पर स्नाइपर तैनात होंगे और ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 19 नवंबर को पीएम मोदी के काफिले का रिहर्सल होगा।
बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, ऐसे में नई विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
@Tanya Singh
Author: BiharlocalDesk
ASAIN TIMES NEWS NETWORK






