चिराग पासवान ने दी नीतीश कुमार को बधाई, बोले—एनडीए की ऐतिहासिक जीत ईमानदार समर्थन का परिणाम

लोजपा (रामविलास) और जदयू के बीच मजबूत तालमेल से बनी रिकॉर्ड जीत; अफवाहों को चिराग ने बताया निराधार

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में वोट दिया है, और यह जीत गठबंधन के मजबूत तालमेल का परिणाम है।

चिराग पासवान ने बताया कि लस्मा (LSMA) का पूरा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिला और उन्हें ऐतिहासिक जीत की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की है कि मुख्यमंत्री ने पूरे चुनाव अभियान के दौरान गठबंधन को मजबूती से जोड़कर रखने का काम किया।

चिराग ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान के दिन ही अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाकर यह स्पष्ट कर दिया था कि वह गठबंधन के हर घटक दल के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अलौली में लोजपा (रामविलास) ने जदयू का पूरी ईमानदारी से समर्थन किया।

कुछ राजनीतिक विरोधियों द्वारा गठबंधन में दरार की अफवाह फैलाए जाने पर चिराग ने कहा कि यदि हमारे बीच दूरी होती, तो इतनी बड़ी जीत संभव ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह जनादेश साबित करता है कि बिहार की जनता ने संयुक्त नेतृत्व पर भरोसा जताया है।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल