जेडीयू प्रवक्ता बोले – जनता ने महागठबंधन को किया खारिज, नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर बनेगी एनडीए सरकार
पटना,
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही सियासी तापमान चरम पर है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि संभावित हार के डर से महागठबंधन के नेताओं के बोल बिगड़ गए हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्थिरता और विकास का नया अध्याय शुरू होगा।
श्री प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता पहले से ही हार की तैयारी में हैं और अब चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “मतगणना को लेकर अव्यवस्था फैलाने की धमकी देना महागठबंधन की हताशा को दर्शाता है।”
जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। जंगलराज की मानसिकता वाले नेताओं को बिहार की जनता अब और मौका नहीं देगी।”
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि विपक्ष का भ्रमजाल टूट चुका है और अब एनडीए की जीत सुनिश्चित है।
@MUSKAN KUMARI





