“टाइगर अभी ज़िंदा है” — जदयू दफ्तरों में जश्न का माहौल, एग्जिट पोल से बढ़ा उत्साह

मतगणना से पहले जदयू समर्थकों में उल्लास, पोस्टर में नीतीश कुमार को बताया गया समाज के हर वर्ग का संरक्षक; तेजस्वी ने एग्जिट पोल को बताया भ्रमित करने वाला

पटना,

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से एक दिन पहले जदयू खेमे में जश्न का माहौल नजर आ रहा है। एग्जिट पोल के रुझानों में एनडीए की स्पष्ट बढ़त दिखाई देने के बाद जदयू समर्थक और कार्यकर्ता उल्लास में झूम उठे हैं। पटना स्थित जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर खुशी का इज़हार किया।

दफ्तर के बाहर लगाया गया पोस्टर विशेष चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया है— “टाइगर अभी ज़िंदा है — दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और स्वर्ण-अल्पसंख्यक के संरक्षक नीतीश कुमार हैं।” यह पोस्टर जदयू नेता और मंत्री रणजीत सिंह की ओर से लगाया गया है।

एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को बहुमत से आगे बताया गया है, जबकि जदयू को गठबंधन की प्रमुख पार्टी के रूप में उभरते दिखाया गया है। वहीं, महागठबंधन की ओर से तेजस्वी प्रसाद यादव ने इन सर्वेक्षणों को नकारते हुए कहा कि असली फैसला जनता का होगा, जो 14 नवंबर को स्पष्ट हो जाएगा।

राज्य की राजनीति में अब सबकी निगाहें कल की मतगणना पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल