बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग: महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ा, कुल मतदान 66.91% पर पहुंचा

दो चरणों में हुए मतदान में महिलाओं की भागीदारी 71.6% रही जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 62.8% तक सीमित रही—Election Commission of India ने इसे राज्य का अब तक का उच्चतम मतदान बताया। 

पटना

Bihar की विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में एक नया मील का पत्थर देखने को मिला है। पहले और दूसरे चरण के मतदान में महिलाओं ने रिकॉर्ड-तोड़ भागीदारी दर्ज कराई है। निर्वाचन आयोग के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार महिलाओं की हिस्सेदारी 71.6 % रही जबकि पुरुषों ने 62.8 % ही मतदान किया। ऐसा पहली बार हुआ जब राज्य में कुल 66.91 % मतदान दर्ज हुआ, जो कि 1951 के बाद का सर्वाधिक स्तर है।

पहले चरण के मतदान में महिलाओं का आंकड़ा 69.04 % रहा, पुरुष 61.56 % पर थे; दूसरे चरण में महिलाओं ने 74.03 % भाग लिया जबकि पुरुषों का हिस्सा 64.10 % रहा। यह उछाल महिलाओं की बढ़ती राजनीतिक सक्रियता और मतदाता जागरूकता का संकेत माना जा रहा है।

विश्लेषकों का कहना है कि इस आंकड़े से यह स्पष्ट होता है कि राजनीतिक दलों और नीति-निर्माताओं को अब महिलाओं की प्राथमिकताओं व मुद्दों को और अधिक गंभीरता से लेने की जरूरत है। राज्य-व्यापी विकास, सुरक्षा तथा सामाजिक कल्याण जैसे विषय महिलाओं के मतदान व्यवहार को प्रभावित कर रहे हैं।

आने वाले दिनों में जहाँ छठे दिन मतगणना के परिणाम की प्रतीक्षा है, वहीं राजनीतिक दलों के लिए अब यह चुनौती भी बड़ी होगी कि बढ़े हुए मतदान और विशेष रूप से महिलाओं के बढ़े रुझान को अपने कार्य-नीतियों में कैसे शामिल करें।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल