नीतीश लहर में विरोधी बह गए — जनता ने विश्वास और विकास को चुना

जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा — यह चुनाव आंकड़ों का नहीं, बल्कि नीतीश कुमार पर जनता के अटूट भरोसे का परिणाम है। बिहार ने फिर से विकास और सुशासन के पक्ष में दिया स्पष्ट जनादेश।

पटना,

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की भारी जीत के संकेतों के बीच, जनता दल (यू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि “नीतीश कुमार की आंधी ने विरोधियों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। यह विश्वास की लहर थी जिसने हर भ्रामक प्रचार और जातीय गणित को बहा दिया।”

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास और सुशासन पर भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दो दशकों में जो जनसेवा का मानदंड स्थापित किया, वही इस विजय की सबसे बड़ी ताकत बना। “यह चुनाव आंकड़ों का नहीं, बल्कि दिलों के जुड़ाव का था। लोगों ने जोड़-घटाव नहीं देखा, भरोसा देखा — और वह भरोसा नीतीश कुमार पर था,” नवल शर्मा ने कहा।

जनता ने जातीय राजनीति को नकारकर विकास आधारित राजनीति का समर्थन किया है। बिहार अब एक बार फिर “डबल इंजन की सरकार” के साथ तेज़ी से आगे बढ़ने को तैयार है।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल