सम्राट चौधरी ने मतदाताओं और केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार, कहा – दूसरे चरण की बंपर वोटिंग जनता के आशीर्वाद का प्रतीक
पटना,
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हुई रिकॉर्डतोड़ मतदान के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस चुनाव में जनता ने एनडीए के पक्ष में ऐतिहासिक जनसमर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में फिर से एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी।
पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने इस चुनाव को जनआंदोलन का रूप दिया।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में जहां 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था, वहीं दूसरे चरण में 70 प्रतिशत तक मतदान होने की संभावना है, जो बिहार के लोकतांत्रिक जागरूकता का प्रमाण है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की महिलाओं, युवाओं और सर्व समाज के लोगों ने विकास और स्थिरता के पक्ष में वोट दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए 2010 के चुनाव परिणाम का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
प्रेस वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल और प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय उपस्थित रहे।
@MUSKAN KUMARI







