बदलाव के लिए एकतरफा मतदान, बिहार में चली 77 वाली लहर — चित्तरंजन गगन

राजद प्रवक्ता बोले – प्रशासनिक दुरुपयोग और धमकियों के बावजूद जनता ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन पर जताया भरोसा

पटना,

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि आज हुए मतदान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में बदलाव की आंधी चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक दुरुपयोग और एनडीए समर्थकों की गुंडागर्दी के बावजूद जनता ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में एकतरफा मतदान किया है।

गगन ने दावा किया कि पूरे राज्य में “77 वाली लहर” चल रही है और मतदाताओं ने जाति, वर्ग और धर्म से ऊपर उठकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर मतदाताओं को बूथों पर जाने से रोका गया और दलित, अति पिछड़ा व अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मतदान की प्रक्रिया को जानबूझकर धीमा किया गया।

राजद प्रवक्ता ने गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 104 का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 80 प्रतिशत मतदान के बाद भी मतदाताओं को रोक दिया गया, जबकि सौ से अधिक लोग लाइन में खड़े थे।

उन्होंने कहा कि महिलाओं और युवाओं ने एनडीए की चालों को नकार दिया है। महिलाओं ने “10 हजार रुपए” की लालच को ठुकरा कर बच्चों के भविष्य और पलायन के मुद्दे को प्राथमिकता दी, जबकि युवाओं ने तेजस्वी यादव के संकल्पों पर भरोसा दिखाया।

@MUSKAN KUMARI

 

NCRLOCALDESK
Author: NCRLOCALDESK

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल