क्राइम-करप्शन-कम्युनलिज्म पर जीरो टॉलरेंस की घोषणा, कहा — “हर घर नौकरी वाली सरकार लाएंगे”
पटना,
नेता प्रतिपक्ष व महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार, एनडीए व चुनाव आयोग पर एक के बाद एक कई बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद बिहार में NDA की बेचैनी साफ दिखाई दे रही है और अब जनता बदलाव के लिए वोट कर रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार “नौकरी और कलम वाली सरकार” लाना चाहती है।
तेजस्वी ने कहा कि 20 साल की डबल इंजन सरकार ने बिहार को बेरोजगारी, पलायन और पिछड़ेपन में धकेल दिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार को “कट्टा कल्चर” बताकर बदनाम करते हैं, जबकि उद्योग-धंधों और शिक्षा की जिम्मेदारी पर कोई बात नहीं करते।
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि प्रथम चरण के मतदान के 4 दिन बीत जाने के बावजूद वोटिंग डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ गिनती केंद्रों पर रात में CCTV बंद किए जा रहे हैं और भाजपा शासित राज्यों की कंपनियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर हर घर नौकरी, संविदा नियमितीकरण, मुफ्त परीक्षा फॉर्म, किसानों को बोनस, महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जैसे कदम तत्काल उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा — “तीन C — क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म पर कोई समझौता नहीं होगा, चाहे कोई भी हो।”
@MUSKAN KUMARI







