पहले चरण में 100 सीट का दावा, लालू परिवार पर सीधा वार — “कोई नहीं जीत रहा चुनाव”
पटना :
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भाजपा नेता व बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि इस चुनाव का परिणाम 2010 की तरह ऐतिहासिक होगा और एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा कई राज्यों के सीएम बिहार आए और एनडीए के पक्ष में जबरदस्त समर्थन मिला।
उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में लगभग 100 सीटें एनडीए के खाते में आती हुई दिख रही हैं और लालू यादव के परिवार का कोई व्यक्ति चुनाव नहीं जीत रहा। उन्होंने कहा कि जनता यह स्पष्ट संदेश दे रही है कि “लालटेन युग” पूरी तरह समाप्त हो चुका है। मोदी-नीतीश युग में बिहार LED लाइट से रोशन है और 125 यूनिट तक बिजली के बिल माफ होने से राज्य के करीब 1.70 करोड़ परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
उन्होंने महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण योजना पर बोलते हुए कहा कि 10 हजार रुपये देने वाली योजना को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे थे, पर सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि यह पैसा वापस करने की कोई बाध्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि एनडीए ने युवाओं और महिलाओं को उद्यमी बनाने की शुरुआत कर दी है, साथ ही ईबीसी के कई वर्गों को जोड़कर आरक्षण व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।
सम्राट चौधरी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा — “बिहार अब लालटेन नहीं, विकास वाले रास्ते पर आगे बढ़ चुका है।”
@MUSKAN KUMARI







